रोजगार सहायकों ने सौंपा ज्ञापन

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अपनी लंबित माँगों को लेकर घंसौर के ग्राम रोजगार सहायकों ने अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा शासन से काफी समय से माँग की जा रही है पर अभी तक शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से जीआरएस की माँगों पर विचार नहीं किया गया है।

रोजगार सहायकों ने अपनी समस्या में बताया कि ग्राम रोजगार सहायक की आकस्मिक दुर्घटना, मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि, पाँच लाख का प्रावधान हो। पूर्व की भांति पीएफ का प्रावधान है। वेतन पंचायत सचिव के समक्ष होने से 90 प्रतिशत सहायक सचिव पर भी लागू हो।

इसके अलावा रिक्त पंचायतों में जहाँ किसी कारण से सचिव नहीं है वहाँ पर पूर्व की भांति रोजगार सहायक को ही प्रभार रहे। वर्तमान में छतरपुर व मंदसौर के साथ कई जिलों में एक ही सचिव को दो वित्तीय प्रभार दिया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है। हड़ताल अवधि का मानदेय दिया जाये। सेवा समाप्त रोजगार सहायकों को जल्द ही बहाल किया जाये।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.