(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर यात्री प्रतीक्षालय में कई यात्रियों से अवैध वसूली करने वाली महिला रामबाई को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
महिला को रेलवे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 4 हजार 500 रुपए का अर्थ दंड लगाकर 3 माह की सजा सुनाई, जिसके बाद उसे केंद्रीय जेल भेज दिया गया।
दरअसल मंगलवार को पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम और जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम के निरीक्षण के दौरान आरोपित महिला रामबाई यात्री ने अवैध वसूली कर रही थी, जब रेल अधिकारियों ने उसे रोका तो उसने उनके साथ गाली-गलौज कर दी।
इसके बाद मौके पर आरपीएफ पहुंची और उसे थाने ले आई। महिला के खिलाफ कार्रवाई की और फिर उसे दोपहर को रेल न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 3 माह के लिए जेल भेज दिया।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.