बाहुबली चौक पर गरबा 05 को

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नवरात्रि के अवसर पर 05 अक्टूबर को बारापत्थर स्थित बाहुबली चौक में गरबा के साथ ऑर्केष्ट्रा का भी आयोजन होगा।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजक अधिवक्ता अजय बाबा पाण्डेय ने बताया कि सबकी जीत गरबा महाउत्सव होते हुए 09 वर्ष होने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम मंे सभी गरबा की टीमों को 05 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। 09 वर्ष होने के उपलक्ष्य मंे बाहर से आ रही बालीवुड डान्स गु्रप द्वारा फिल्मों के नये पुराने गीत एवं धार्मिक गानों पर कलाकारों द्वारा डान्स प्रस्तुत किया जायेगा।

बाबा पाण्डेय ने बताया कि एक ही मंच पर सभी प्रस्तुतियां दी जायेंगी। दर्शक दीर्घा में महिलाओं और पुरूषों के लिये अलग – अलग बैठने की व्यवस्था की जायेगी। सभी दर्शकों को महाप्रसाद का वितरण भी किया जायेगा। आयोजक द्वारा सभी नागरिकों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी है। आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 94249 51099 पर संपर्क किया जा सकता है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.