बाहुबली चौक पर गरबा 05 को

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नवरात्रि के अवसर पर 05 अक्टूबर को बारापत्थर स्थित बाहुबली चौक में गरबा के साथ ऑर्केष्ट्रा का भी आयोजन होगा।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजक अधिवक्ता अजय बाबा पाण्डेय ने बताया कि सबकी जीत गरबा महाउत्सव होते हुए 09 वर्ष होने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम मंे सभी गरबा की टीमों को 05 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। 09 वर्ष होने के उपलक्ष्य मंे बाहर से आ रही बालीवुड डान्स गु्रप द्वारा फिल्मों के नये पुराने गीत एवं धार्मिक गानों पर कलाकारों द्वारा डान्स प्रस्तुत किया जायेगा।

बाबा पाण्डेय ने बताया कि एक ही मंच पर सभी प्रस्तुतियां दी जायेंगी। दर्शक दीर्घा में महिलाओं और पुरूषों के लिये अलग – अलग बैठने की व्यवस्था की जायेगी। सभी दर्शकों को महाप्रसाद का वितरण भी किया जायेगा। आयोजक द्वारा सभी नागरिकों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी है। आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 94249 51099 पर संपर्क किया जा सकता है।