प्रदेश की जनता को डंक मारने और डंसने का कार्य कर रही है काँग्रेस

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश में डीजल और पेट्रोल के दामों में भारी – भरकम बढ़ौत्तरी करके काँग्रेस ने यह साबित कर दिया है कि वह छल के बल पर जनता को लूटने से कोई परहेज नहीं करेगी। काँग्रेस के इस फैसले से यह भी प्रमाणित हो गया है कि काँग्रेस के वादों और घोषणाओं के पिटारे झूठ के आँगन में खुलते हैं। काँग्रेस प्रदेश की जनता को डंक मारने और डंसने का कार्य रही है।

उक्त आशय की बात भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल द्वारा प्रदेश में पेट्रोल डीजल के मूल्यों पर की गयी 05 प्रतिशत वृद्धि पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही गयी।

श्री अग्रवाल ने कहा कि काँग्रेस अपनी सरकार बनने के बाद से लगातार उन वायदों से मुकरती रही है, जो उसने प्रदेश की जनता से विधानसभा चुनाव के पहले किये थे। अब पेट्रोल – डीजल पर वैट बढ़ाकर काँग्रेस की प्रदेश सरकार ने यह साबित कर दिया है कि उसके लिये चुनावी वचन पत्र जनता को ठगने के लिये तैयार किया गया झूठ का पुलिंदा था।

श्री अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष में रहते समय पेट्रोलियम के दामों मे वृद्धि का विरोध करने वाली इस काँग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिये तैयार अपने वचन पत्र के खण्ड.. पंजीयन, वाणिज्यकर एवं वित्त के बिंदु 35.1 में प्रदेश की जनता से यह वायदा किया था कि वह पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस से टैक्स कम करेगी। प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 28 अगस्त, 2018 को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ये स्पष्ट रूप से कहा था कि यदि काँग्रेस सत्ता में आती है, तो वह पेट्रोल की कीमत में 05 रुपये और डीजल की कीमत में 03 रूपये की कटौती करेगी।

श्री अग्रवाल ने कहा कि, जब काँग्रेस की सरकार बन गयी, तो उसने इस वायदे को भी कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ते जैसे वायदों की तरह ठोकर मार दी। खुद को जनता का हमदर्द बताने वाली काँग्रेस अब जनता को लूट रही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.