शारदा देवी को डॉ.बिसेन ने दी श्रृद्धांजलि

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बालाघाट सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन ने गत 20 सितंबर को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के गृह निवास मुरैना पहुँचकर स्व.श्रीमति शारदा देवी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी।

डॉ.बिसेन ने शोक संतृप्त परिवार से भेंट कर गहन शोक संवेदना व्यक्त की। मुरैना संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की माताश्री श्रीमति शारदा देवी का गत सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया था। सांसद डॉ.बिसेन ने श्रीमति शारदा देवी को श्रृद्धांजलि देते हुए उन्हें सरल स्वभाव, आध्यात्मिक विचारों और संस्कारों से परिपूर्ण व्यक्तित्व का धनी बताया। डॉ.बिसेन ने शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति देने और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।