(ब्यूरो कार्यालय)
केवलारी (साई)। रोजगार सहायक द्वारा भेदभाव पूर्ण कार्य कर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ न दिलाये जाने पर कार्यवाही कर स्थानांतरण किये जाने की माँग क्षेत्र के किसानों द्वारा की गयी। इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा गया।
जनपद पंचायत केवलारी के ग्राम पंचायत खापा के किसानों में जंगल सिंग, गुमतलाल, राजू, देवसिंह, गजेन्द्र सिंह, रेखलाल, सुखचेन, किशोर, टीकम सिंह, बेलसिंह, पंच उपवास सिंह मानसिंह आदि ने बताया कि पंचायत खापा में पदस्थ रोजगार सहायक कार्य संतोषप्रद नहीं है। समय पर कार्य नहीं किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
वहीं गाँव के सद्दू भलावी, गुमतलाल, बुद्धु विश्वकर्मा, रज्जू यादव, संतोष यादव मजदूरों को अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। इसी प्रकार ग्राम खापा एवं घरधोंदी के इमरत विश्वकर्मा, बुद्धु, रतिराम विश्वकर्मा, किस्मत सिंह राजपूत, हीरे सिंह राजपूत, टीक्कम सिंह, राजपूत, बेलसिंह राजपूत की खाद्यान्न पर्ची नहीं बनायी गयी है एवं शौचाीलय भी नहीं बना है। बार – बार आवेदन करने पर लाभ नहीं दिया जा रहा है। वहीं जंगल सिंह गौंड का कूप निर्माण राशि समय से न मिलने के कारण काम अधूरा पड़ा हुआ है।
ग्रामवासियों ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा, वृद्धा, दिव्यांग हितग्राही में गिरानी उइके का भुगतान नहीं हुआ है। कई लोगों की समग्र आईडी नहीं बनी है। जिनकी बनी है उनमें से कई लोगों की गलत बनी और सुधार अभी तक नहीं किया गया।
परेशान ग्राम वासियों, किसानों ने रोजगार सहायक का स्थानांतरण अन्यत्र किये जाने की माँग करते हुए उनकी समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण किये जाने की माँग की है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.