सर्किट हाउस के पास फूटी पाईप लाईन से बह रहा पानी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर की व्यस्त मॉडल रोड पर सर्किट हाउस के पास बने फुटपाथ पर फूटी पाईप लाईन से विगत दो-तीन माह से पानी बह रहा है लेकिन नगर पालिका व पीएचई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा फूटी पाईप लाईन को सुधारने हेतु अब तक सार्थक कदम नहीं उठाये गये हैं।

जागरूक नागरिकों ने कलेक्टर का ध्यान फूटी पाईप लाईन की ओर आकर्षित करते हुए बताया कि सर्किट हाउस चौराहे पर बने फुटपाथ पर लगे ट्रांसफॉर्मर के पास दो-तीन माह पूर्व पाईप लाईन फूट गयी है जिससे निरंतर पानी बह रहा है। इस बात की जानकारी नगर पालिका व पीएचई के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी है किन्तु उनके द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे प्रतिदिन भारी मात्रा में पानी बहकर नेशनल हाईवे से होते हुए सर्किट हाउस व पेट्रोल पंप चौक तक पहुँच रहा है। जागरूक नागरिकों ने फूटी पाईप लाईन अविलंब सुधरवाने की माँग की है।