(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। अग्रवाल समाज के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शनिवार को किया जाएगा।
समाज के प्रवक्ता संजय अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा केयर हास्पिटल नागपूर व सहयोग हार्ट फाउंडेशन वर्धा के सहयोग से 28 सितंबर की सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर रखा गया है। इसमें जिले में निवासरत अग्रवाल समाज के सभी व्यक्तियों का मेडीकल चैकअप किया जाएगा।
शिविर में ब्लड, सुगर व ईसीजी की निःशुल्क जांच की जाएगी। डॉ.रेड्डी लेबोरेटरी के सौजन्य से प्रथम 150 रोगियों की हिपेटाइटिस बी व सी की जंाच निःशुल्क की जाएगी। शिविर में केयर हास्पिटल नागपूर के हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ.राजेश कल्यानकर, केंसर सर्जन डॉ.अमित जायसवाल, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.नेहा भार्गव, पेट विकार विशेषज्ञ शंकर झंवर, एवं ज्वांइट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ.रोमील राठी अपनी सेवाएं देंगे।
इसके साथ ही सिवनी के डॉ.सुनील अग्रवाल, दंत चिकित्सक डॉ.रोहित अग्रवाल, नाक कान गला रोग चिकित्सक डॉ.योगेश अग्रवाल भी शिविर में अपनी सेवाएं देंगे।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.