डांस से बताया किसानों का दर्द, बटोरी तालियां

 

अग्रसेन जयंति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी पर्यावरण संरक्षण की अनूठी झलक

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लूघरवाड़ा अग्रोहा धाम में अग्रसेन जयंति महोत्सव के तहत गुरूवार शाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी झलक दिखाई दी। नन्हें बच्चों ने फैन्सी डेस व महिला ग्रुपों ने ड्रेस के जरिए पेड़ बचाओ, नदियों की सफाई, हेल्मेट का इस्तेमाल सहित बढ़ते प्रदूषण से हो रहे खेती को नुकसान इत्यादि पर सुधारात्मक संदेश दिया।

अग्रोहा सखी मंच द्वारा प्रस्तुत किए गए डांस में असमय बारिश से परेशान किसानों का दर्द दर्शाया गया। साथ ही धरती माँ की पूजा कर कठिन परिश्रम से खेतों में फसल उगाकर देश में हरियाली व खुशहाली लाने वाले किसानों का महत्व बड़ी खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के जरिए संदेश दिया गया कि मेहनत से तैयार अनाज उतना ही थाली में लें, जिसे व्यर्थ नाली में न बहाना पड़े। इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए महिला ग्रुप ने खूब तालियां बटोरीं।

पहली से पांचवीं तक के बच्चों के लिए आयोजित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में 13 जोड़ियों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने पेड़ बनकर, बिना हेल्मेट बाइक चलाने से होने वाले हादसों, नदियों में बढ़ते प्रदूषण के दुष्प्रभाव सहित अन्य कई संदेश देती हुई झांकियां प्रस्तुत की। नन्हें बच्चों की कलाकारी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वहीं महिलाओं के 05 डांस गु्रपों ने शानदार प्रस्तुति दी। नारी शक्ति गु्रप की महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर पुरातन संस्कृति से जुड़े नृत्य की अनूठी प्रस्तुति दी। देशी वाइफ ग्रुप ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हटाई गई धारा 370 को परफॉर्मेंस में दर्शाया। रासलीला ग्रुप ने भगवान श्रीकृष्ण की लीला का चित्रण कर दर्शाया कि जब-जब धर्म की क्षति होगी, तब-तब श्रीकृष्ण स्वयं की रचनाकर प्रकट होंगे।

श्रीकृष्ण के गीता संदेश, व महाभारत विजय ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। अग्रोहा सखी मंच ने डांस के माध्यम से बताया कि बारिश अधिक होने पर भी किसान दुखी होता है और बारिश नहीं होने पर भी किसान दुखी होता है, जिससे यह समझाने की कोशिश की गई कि कोई भी चीज आवश्यकता से अधिक होने पर नुकसानदेह होती है। उड़ते परिंदे ग्रुप ने परफॉर्मेंस से बताया कि लड़कियां कैसे तितली के तरह उड़ना चाहती हैं।

फैबुलस गुप ने आजकल के बच्चों में दोस्ती के महत्व को दर्शाया। कार्यक्रम की शुरूआत में निर्णायक के तौर पर उपस्थित एलआईसी में पदस्थ अधिकारी पी.एल. डहेरिया, श्रीमति कमलेश डहेरिया का आयोजन समिति द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत कर परिचय दिया। फैन्सी ड्रेस में परी व प्रिंसी अग्रवाल ने पेड़ों को कटने से बचाने, सानवी व कुशाग्र ने नदी संरक्षण पर प्रस्तुति दी।

इसके अलावा हेल्मेट, जय जवान – जय किसान, गुरू – शिष्य, मोटू – पतलू, सांप – सपेरे, तारक मेहता का उलटा चश्मा इत्यादि बच्चों ने फैंसी डेस प्रतियोगिता में परफॉर्मेंस दी। शहर के प्रसिद्ध माता राजराजेश्वरी मंदिर में विराजमान माँ दुर्गा की सजीव झांकी आस्था अग्रवाल व खुशी इसरका द्वारा प्रस्तुत दी गई।

माँ दुर्गा की मनोरम झांकी ने सभी का मनमोह लिया। शिवम व अनंत ने श्रीगणेश व चूहा की झांकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमति सीमा अनूप अग्रवाल, कु.हिमांशी राकेश भालोटिया, श्रीमति शीतल मनीष अग्रवाल, श्रीमति दीपिका आशीष भालोटिया ने किया। देर रात तक चले कार्यक्रमों में अग्रवाल समाज के महिला, पुरूष व युवाओं की बड़ी संख्या उपस्थित रही।