अपूर्ण शौचालय, अफसरों ने किया निरीक्षण!

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। अपूर्ण शौचालयों की शिकायत किये जाने के बाद अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और अपूर्ण शौचालय देखकर वे भी दंग रह गये।

विकास खण्ड लखनादौन अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरोलीपार व मढदेवरी में ग्राम वासियों के घरों में शौचालय निर्माण कार्य के नाम पर राशि आहरण किये जाने के बाद अभी तक शौचालय का पूर्ण रूप से निर्माण नहीं होने की शिकायत कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी से ग्राम वासियों के द्वारा गत दिवस की गयी थी।

इसके चलते रविवार को जिला मुख्यालय से डीसी व लखनादौन अधिकारी जाँच के लिये गाँव पहुँचे। ग्राम वासियों ने अपूर्ण शौचालय दिखाकर अधिकारियों को गाँव में स्वच्छता अभियान के नाम पर किस तरह से अपूर्ण शौचालय का निर्माण कार्य किया गया इसकी वस्तु स्थिति से अवगत करवाया।

जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन के डीसी उमेश्वर सूर्यवंशी ने ग्राम वासियों से चर्चा की और ग्राम सिरोलीपार, मढदेवरी निवासियों की शिकायत पर प्रत्येक घरों की जाँच की। जाँच के लिये टीम ग्राम सिरोलीपार निवासी ग्रामीण रमेश सेन के घर पहुँचे जहाँ उन्होंने घर में शौचालय नहीं बना पाया, जबकि इसकी राशि निकाली जा चुकी है।

इसी प्रकार भीकम पटेल के घर भी उन्हें वहाँ शौचालय नहीं मिला। इसके बाद तुलसीराम सेन, एतन पटेल, ओमकार पटेल, राम स्वरूप झारिया, प्रीतम गोंड आदि घरों की जाँच की गयी। इसके बाद वे ग्राम मढदेवरी निवासी भोजलाल झारिया, उप सरपंच सम्पत परते, ओझा उइके समेत अन्य लोगों के घर पहुँचे और वहाँ निर्माण हुए शौचालय का निरीक्षण किया।

इस मामले में जूनियर इंजीनियर ने बताया कि जाँच पूरी कर ली गयी है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जायेगी, लापरवाहों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वहीं ग्राम वासियों में थम्मन, महेश, चिरौंजी राधेश्याम आदि ने बताया कि शौचालय बनाने की राशि स्वीकृत करवाये जाने व राशि निकालकर हितग्राहियों के अभी तक शौचालय नहीं बनाये जाने के कारण ग्रामीणों को खुले में शौच जाने मजबूर होना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि इससे स्वच्छता अभियान का खुलेआम माखौल उड़ रहा है। गाँव में गंदगी फैल रही है। वहीं ग्राम वासियों ने शौचालय के अतिरिक्त गाँव अन्य विकास कार्यों के नाम पर भी बरती गयी लापरवाही की शिकायत जिला कलेक्टर से की थी। जाँच के लिये पहुँचे अधिकारियों को इसकी भी शिकायत कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.