गंदा पानी कैसे पीयें लोग!

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर पालिका परिषद की कथित अनदेखी के चलते शहर के अनेक हिस्सों में गंदा पानी आने की शिकायतों के बाद भी पालिका प्रशासन चुपचाप देख सुन रहा है।

अकबर वार्ड के अंतर्गत एकता कॉलोनी निवासियों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि लगभग एक सप्ताह से नगर पालिका के सरकारी नल मटमैला और बदबूदार पानी उगल रहे हैं। लोगों का आरोप है कि इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन से किये जाने के बाद भी नगर पालिका के द्वारा किसी तरह का कदम नहीं उठाया जा रहा है।

लोगों का कहना है कि अगर इस तरह से गंदा पानी उन्हें रोज मिलेगा तो वे इस पानी को कैसे पी पायेंगे। अगर वे इस तरह के गंदे पानी को पीते हैं तो उन्हें आंत्रशोध और पेट की अन्य बीमारियों से दो चार होना पड़ सकता है। एकता कॉलोनी के वाशिंदों की धारणा है कि यदि पाईप सुधारने में कहीं कोई अच्छा खासा कमीशन होता तो नगर पालिका के द्वारा अब तक इसे दुरूस्त भी करवा दिया गया होता लेकिन वस्तुतः ऐसा है नहीं जिसके कारण नगर पालिका में बैठे कर्णधारों के द्वारा इस ओर रूचि नहीं ली जा रही है। लोगों ने जिला कलेक्टर के ध्यानाकर्षण की अपेक्षा व्यक्त की है।