(आगा खान)
कान्हीवाड़ा (साई)। कान्हीवाड़ा थानांतर्गत एक महिला से दुराचार करने वाला उप सरपंच पुलिस का मेहमान बना है। महिला की शिकायत पर दुराचार के आरोपी उप सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि कान्हीवाड़ा थानांतर्गत एक ग्राम की चालीस वर्षीय महिला के द्वारा कामता के उप सरपंच अमित चंद्रवंशी (32) पिता नन्द लाल चंद्रवंशी पर आरोप लगाया गया है कि उप सरपंच के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देकर 13 अगस्त को शाम चार बजे एवं 29 सितंबर को साढ़े ग्यारह बजे दुराचार किया है।
सूत्रों ने बताया कि महिला के द्वारा बताया गया कि 29 सितंबर को साढ़े ग्यारह बजे जब उसका पति गाँव में किसी काम से गया था तब उप सरपंच उसके घर गया और घर का दरवाजा अंदर से बंद करने लगा। महिला उससे बचने के लिये पीछे के दरवाजे से भागकर अपने काका ससुर के घर पहुँची और उसके परिवार को सारी बात बतायी।
सूत्रों ने बताया कि महिला की शिकायत पर कान्हीवाड़ा पुलिस के द्वारा आरोपी उप सरपंच अमित चंद्रवंशी के खिलाफ धारा 342, 450, 376, 376(2) (द) 506, भादवि 3(1), 3(2) (अ)ब एसटी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है। पुलिस ने आरोपी उप सरपंच को धर दबोचा है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.