(आगा खान)
कान्हीवाड़ा (साई)। कान्हीवाड़ा थानांतर्गत एक महिला से दुराचार करने वाला उप सरपंच पुलिस का मेहमान बना है। महिला की शिकायत पर दुराचार के आरोपी उप सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि कान्हीवाड़ा थानांतर्गत एक ग्राम की चालीस वर्षीय महिला के द्वारा कामता के उप सरपंच अमित चंद्रवंशी (32) पिता नन्द लाल चंद्रवंशी पर आरोप लगाया गया है कि उप सरपंच के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देकर 13 अगस्त को शाम चार बजे एवं 29 सितंबर को साढ़े ग्यारह बजे दुराचार किया है।
सूत्रों ने बताया कि महिला के द्वारा बताया गया कि 29 सितंबर को साढ़े ग्यारह बजे जब उसका पति गाँव में किसी काम से गया था तब उप सरपंच उसके घर गया और घर का दरवाजा अंदर से बंद करने लगा। महिला उससे बचने के लिये पीछे के दरवाजे से भागकर अपने काका ससुर के घर पहुँची और उसके परिवार को सारी बात बतायी।
सूत्रों ने बताया कि महिला की शिकायत पर कान्हीवाड़ा पुलिस के द्वारा आरोपी उप सरपंच अमित चंद्रवंशी के खिलाफ धारा 342, 450, 376, 376(2) (द) 506, भादवि 3(1), 3(2) (अ)ब एसटी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है। पुलिस ने आरोपी उप सरपंच को धर दबोचा है।