(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेंस के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दिया गया है।
यह फैसला उन आवेदकों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जिन्होंने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है। तारीख आगे बढ़ाने को लेकर एनटीए को कई पत्र मिले थे। अब आवेदक 10 अक्टूबर रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद फीस भुगतान की अंतिम तारीख 01 अक्टूबर से बढ़ाकर 11 अक्टूबर कर दी गई है।
जिन आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दिया है उन्हें करेक्शन के लिए पहले 11 से 17 अक्टूबर तक का समय दिया गया था जिसे अब आगे बढ़ा कर 14 से 20 अक्टूबर रात 11.50 बजे तक कर दिया गया है। इसके अलावा बाकी सभी नियम और शर्ते वही रहेंगी।
ज्ञातव्य है कि कि इस एग्जाम में लेट फीस के साथ आवेदन का कोई मौका नहीं दिया जाता है। इसलिए आवेदकों को दिए गए समय के भीतर ही आवेदन करना होगा। जेईई मेंस परीक्षा के ऐडमिट कार्ड 6 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। वहीं इस परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी को होगा। रिजल्ट 31जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.