दमादम मस्त कलंदर की गायिका शाजिया ने लिया संन्यास

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। पाकिस्तान की चर्चित सूफी गायिका शाजिया खश्क ने गायिकी की दुनिया को अलविदा कह दिया है। दमादम मस्त कलंदर, दाने पे दाना जैसे मशहूर गानों को अपनी आवाज देने वाली शाजिया ने कहा कि वह अब शोबिज छोड़ रहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से यह जानकारी मिली।

शाजिया ने कहा कि उन्होंने गायिकी छोड़ने का फैसला किया। वह अब अपनी जिंदगी पूरी तरह से इस्लामी शिक्षा के अनुरूप जीना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मैं फैसला कर चुकी हूं। मुझे अब अपनी बाकी की जिंदगी इस्लाम की सेवा में बितानी है। उन्होंने अब तक उनका समर्थन करने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके ताजा फैसले का भी प्रशंसक समर्थन करेंगे। वह अपने फैसले को नहीं बदलेंगी और शोबिज में वापस कदम नहीं रखेंगी।

कई भाषाओं में गीत गाए हैं-

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि सिंध से ताल्लुक रखने वाली शाजिया ने सिंधी, उर्दू, पंजाबी, बलोची, सराइकी और कश्मीरी भाषा में गीत गाए। वह दुनिया के 45 देशों में अपने शो कर चुकी हैं। उनकी पहचान एक सूफी गायिका के साथ-साथ एक सिंधी लोक कलाकार के रूप में भी रही है। बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम ने भी धर्म की खातिर फिल्म दुनिया छोड़ दी थी। जायरा वसीम ने फेसबुक पोस्ट लिखकर बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया था।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.