रंगदारी नहीं मिली तो घर में घुसकर युवक को पीटा

 

 

 

 

बचाने पहुंचे माता-पिता व पड़ोसी पर भी हमला

(ब्‍यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। शराब पीने के लिए 500 रुपए की रंगदारी न मिलने से गुस्साया बदमाश युवक के घर में जा घुसा और मारपीट कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे युवक के माता-पिता व पड़ोसी पर भी हमला किया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।

घटना बृजमोहन नगर सामुदायिक भवन के पीछे रामपुर गोरखपुर में रविवार रात करीब 8 बजे की है। गोरखपुर पुलिस के मुताबिक रिकेश अग्रवाल (38) घटना के समय अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी निखिल उर्फ निक्कू चतरे आया और रंगदारी दिखाते हुए शराब पीने के लिए उससे 500 रुपए की मांग की।

रुपए देने से इनकार करते हुए रिकेश घर में चला गया। उसके पीछे निखिल चतरे भी घर में घुसा और रिकेश पर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे रिकेश के माता-पिता व पड़ोस में रहने वाले दिनेश यादव के साथ भी मारपीट कर दी। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.