बचाने पहुंचे माता-पिता व पड़ोसी पर भी हमला
(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। शराब पीने के लिए 500 रुपए की रंगदारी न मिलने से गुस्साया बदमाश युवक के घर में जा घुसा और मारपीट कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे युवक के माता-पिता व पड़ोसी पर भी हमला किया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
घटना बृजमोहन नगर सामुदायिक भवन के पीछे रामपुर गोरखपुर में रविवार रात करीब 8 बजे की है। गोरखपुर पुलिस के मुताबिक रिकेश अग्रवाल (38) घटना के समय अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी निखिल उर्फ निक्कू चतरे आया और रंगदारी दिखाते हुए शराब पीने के लिए उससे 500 रुपए की मांग की।
रुपए देने से इनकार करते हुए रिकेश घर में चला गया। उसके पीछे निखिल चतरे भी घर में घुसा और रिकेश पर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे रिकेश के माता-पिता व पड़ोस में रहने वाले दिनेश यादव के साथ भी मारपीट कर दी। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।