शॉर्ट अटेंडेंस वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम में बैठने दें: एआईसीटीई

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने देश के इंजिनियरिंग कॉलेजों और टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स को निर्देश दिया है कि वे स्टूडेंट आंत्रप्रेन्योर्स को एग्जाम में बैठने दें, भले उनकी अटेंडेंस कम हो।

यही नहीं, कॉलेजों से स्टूडेंट आंत्रप्रेन्योर्स को ऑन कैंपस अकोमोडेशन के प्रावधानों का पता लगाने और उनके स्टार्टअप पर काम करने के लिए सेमेस्टर ब्रेक की अनुमति देने के लिए भी कहा गया है। यह निर्णय एचआरडी मिनिस्ट्री के टेक्निकल एजुकेशन रेग्युलेटर ने इसलिए लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स रिसर्च और इनोवेशन के लिए प्रोत्साहित हों और जॉब सीकर्स के बजाए जॉब गिवर्स बनें।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.