सांसद पहुँचे द रॉयल इकोल स्कूल

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बालाघाट सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन के द्वारा गत दिवस उत्कृष्ठ शिक्षा देने वाले संस्थानों में से एक द रॉयल इकोल स्कूल का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान शाला के संचालक संजय मालू एवं सुनील मालू के द्वारा सांसद डॉ.बिसेन को शाला के उद्देश्यों, गतिविधियों आदि की जानकारी दी गयी। सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन के द्वारा इसकी सराहना करते हुए कहा गया कि शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा और अनूठा बदलाव लाने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे व उत्तम शिक्षकों के द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं उनके भविष्य में बेहतर प्रतिसाद सामने आ सकेंगे।

शाला संचालकों ने बताया कि सांसद डॉ.बिसेन ने शाला के विद्यार्थियों के साथ काफी समय बिताया और विद्यार्थियों को प्रदूषण जैसी समस्या से आवगत कराते हुए सभी की सहभागिता से इसे कैसे कम किया जा सकता है इस बारे में भी संदेश दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी सांसद डॉ.बिसेन से भ्रष्टाचार, संसद, कैरियर आदि को लेकर अनेक प्रश्न किये, जिनके जवाब डॉ.बिसेन से बहुत ही सरल शब्दों में विस्तार से दिये।