शिकायतों पर नपे पुलिस कर्मी!

 

गुमनाम शिकायतों पर हुए तबादले!

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। पुलिस के उन कर्मचारियों को जिनके द्वारा जरायमपेशा लोगों के साथ सख्ती बरती जा रही थी को आचार संहिता के दौरान तबदाले का शिकार होना पड़ा है।

पुलिस कर्मियों के बीच चल रहीं चर्चाओं के अनुसार शरारती तत्वों के द्वारा कर्त्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों के खिलाफ मन गढ़ंत शिकायतें की जाकर इन कर्मियों के खिलाफ विषवमन किया गया। इसके परिणाम स्वरूप पाँच कर्मचारियों के तबादले अन्यत्र कर दिये गये हैं।

चर्चाओं के अनुसार जिन पुलिस कर्मियों के तबादले किये गये हैं उन पुलिस कर्मियों की छवि जनता के बीच में साफ सुथरी है और इनके द्वारा अपने – अपने कार्यक्षेत्र में जुए, सट्टे, अवैध शराब आदि के संबंध में कार्यवाही की गयी थी। माना जा रहा है कि इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ अवैध काम करने वालों के द्वारा ही शिकायतें की गयी होंगी। चर्चाओं के अनुसार इन गुमनाम शिकायतों की जाँच करवायी जाकर अगर इन पुलिस कर्मियों के तबादले किये जाते तो इन कर्मियों का मनोबल बढ़ा रहता।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.