वार्ड से गायब हुआ मरीज शराब पीकर लौटा

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। अस्पताल में एक ऐसे मरीज का उपचार किया जा रहा है जो आग से झुलसा हुआ है लेकिन मदिरा का सेवन करना नहीं छोड़ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलारी थाना की छींदा चौकी क्षेत्र निवासी शंकर लाल (44) पिता लक्ष्मण यादव को आग से झुलस जाने के कारण बुधवार 27 मार्च की शाम को भर्त्ती करवाया गया जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि शंकर लाल शराब पीने का आदी है जिसके कारण वह वार्ड से जब – तब गायब हो जाता है।

गुरूवार 28 मार्च को जब दवा देने के लिये अस्पताल के स्टाफ के द्वारा शंकर लाल के पास जाया गया तब वह अपने स्थान से नदारद मिला। इसके थोड़ी देर बाद शंकर लाल जब वापस वार्ड में लौटा तब वह एक बार फिर शराब के नशे में टुन्न हो चुका था। बताया जाता है कि जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ भर्त्ती शंकर लाल जब – तब वार्ड से गायब हो जाता है और थोड़ी देर बाद वह शराब पीकर वापस लौट भी आता है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.