कंटेनर की टक्कर से बाईक सवार की मौत

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। बाईक पर सवार होेकर जा रहे दो युवकों को पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाईक सवार एक शख्स की जहाँ मौत हो गयी वहीं एक अन्य घायल हो गया।

दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खटकर सागर निवासी गंगा प्रसाद (55) पिता हीरालाल उईके और राजू (30) पिता गुल्लू जब छपारा के समीप स्थित बंजारी मंदिर की ओर बाईक पर सवार होकर जा रहे थे तभी बंजारी घाटी के एक मोड़ पर पीछे से आ रहे कंटेनर क्रमाँक एचआर 38 टी 2282 ने इनकी बाईक को टक्कर मार दी।

इस सड़क हादसे में गंगा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि राजू घायल हो गये। इसी दौरान वहाँ से गुुजर रही सिवनी विधायक के वाहन से घायल राजू को जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें बेहतर उपचार के लिये रेफर कर दिया।