बोध सिंह भगत से मिले ढाल सिंह बिसेन

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी बनते ही डॉ.ढाल सिंह बिसेन ने अपने पहले ही प्रवास में सांसद बोध सिंग भगत से उनके कार्यालय वारासिवनी में सौजन्य भेंट की।

बताया जाता है कि मेल मुलाकात के दौर में सांसद बोध सिंह भगत ने डॉ.ढाल सिंह बिसेन को लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा को आत्मसात करने और नरेन्द्र मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को दोहराते हुऐ पूर्णतः सहयोग देने की बात कही। सांसद श्री भगत ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी के साथ चाय पर चर्चा कर स्वागत सत्कार किया।

अपने इस प्रवास के दौरान डॉ.ढाल सिंह बिसेन ने वारा सिवनी शहर में पूर्व सांसद के.डी. देशमुख, पूर्व विधायक डॉ.योगेन्द्र निर्मल, केदार नाथ रूसिया, दयानंद सिंघई, लक्ष्मी नारायण खण्डेलवाल, राजेन्द्र कोहड, निरंजन बिसेन, प्रदीप शरणागत, बंटी पारधी और रविन्द्र रूसिया समेत अनेक गणमान्य जनों से भेंट कर चुनाव प्रचार में जुट जाने की अपील की।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.