(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय से लगभग बारह किलोमीटर दूर दिघौरी पंचायत के अंर्तगत आने वाले ग्राम घोंटी में जल संकट गहरा गया है।
ग्रामीणों की माने तो इस ग्राम में जलापूर्ति एक बोर से होती है जो अक्सर ही गर्मी के मौसम में दम तोड देता है। इसके कारण ग्रामीणों को लगभग एक किलो मीटर दूर जहाँ एक हैण्ड पंप लगा है वहाँ से पानी लाने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। इस ग्राम में एक निजि तालाब भी है।
इस तालाब का उपयोग ग्रामीण अपने मवेशियों को पानी पिलाने एवं निस्तार के लिये किया करते थे। इस साल गर्मी की शुरूआत में ही यह तालाब सूख गया है। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक निधि से यहाँ पाईप लाईन बिछाने का काम भी किया जा रहा था, किन्तु मंथर गति से चलने वाले इस काम को भी अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है।
ग्रामीणों में शामिल चंद्रभान बघेल, दिलीप बघेल, प्रदीप बघेल, रामायण सिंह बघेल, संतोष बघेल सहित अनेक ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए इस समस्या को तत्काल हल करने की माँग की है।