(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। लूघरवाड़ा स्थित एक लॉन में विगत दिवस वैश्य सम्मेलन की बैठक आयोजित की गयी। इसमें जिले के आठो विकास खण्ड के वैश्य समाज के सदस्य एकत्रित हुए।
इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि 06 अप्रैल को सुबह 09 बजे से फोर व्हीलर वाहन रैली बाहुबली चौक से निकलकर शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए निकाली जायेगी।
परिचय सम्मेलन का आयोजन : प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी की उपस्थिति में हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक – युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। बैठक में संजय मालू, मनीष अग्रवाल, गुलाब चंद गुप्ता, प्रवेश बाबू भालोटिया, विजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, आशीष सोनी, लकी राय, विनोद सोनी, निशा अग्रवाल, शीतल अग्रवाल सहित वैश्य समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।