भुगतान प्रक्रिया बंद होने से सरपंच, सचिव परेशान

 

(संतोष बर्मन)

घंसौर (साई)। जनपद पंचायत घंसौर के अतंर्गत 77 ग्राम पंचायतों में पंच परमेश्वर एप बंद होने के कारण भुगतान प्रक्रिया ठप्प हो गयी है। इससे पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं मजदूर, व्यापारी निर्माण कार्याें का रुका भुगतान लेने पंचायतों के चक्कर लगा रहे हैं।

कई पंचायतों में तो होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार के पहले से भुगतान नहीं हुआ है। अब चैत्र नवरात्रि का पर्व आने से पुनः मजदूर अपना मजदूरी भुगतान प्राप्त करने के लिये सरपंच, सचिव पर दबाव बनाते दिख रहे हैं। बताया जाता है कि कुछ समय पहले तक सरपंच, सचिव के ओटीपी नंबर से भुगतान हो जाता था, परन्तु शासन ने इस भुगतान प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है। अब सरपंच, सचिव के डिजीटल हस्ताक्षर से मनरेगा योजना जैसी प्रक्रिया से भुगतान होगा।

यही हाल पंचायत में कार्य करने वाले सचिवों का भी है। दबी जुबान से कुछ सचिव बता रहे है कि लगभग 2-3 माह से उनका वेतन भुगतान नहीं हुआ है। भुगतान रुका होने व पोर्टल बंद होने के मामले में जनपद पंचायत व जिला पंचायत के अधिकारी फण्ड की कमी का हवाला देकर जवाब देने से बच रहे हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.