धरा गया बका चमका रहा युवक

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। अरी पुलिस ने एक ऐसे युवक को हिरासत में लिया है जो धारदार हथियार लेकर रास्ते से आने – जाने वाले लोगों को डरा – धमका रहा था।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि अरी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाण्डरवानी निवासी राहुल (20) पिता कल्लू माना ठाकुर शुक्रवार 05 अप्रैल को बका लेकर रास्ते से गुजरने वाले लोगों को डरा – धमका रहा था। इस बात की सूचना थाना प्रभारी नंद किशोर धुर्वे को दी गयी थी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्री धुर्वे ने एक दल को मौके पर भेजा जिसने राहुल को बका चमकाने के जुर्म में अपनी हिरासत में ले लिया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस के द्वारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।