अरी और धूमा थाना प्रभारी पहुँचे रक्षित केन्द्र

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिला पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने पुलिस व्यवस्था में आंशिक फेरबदल करते हुए अरी और धूमा के थाना प्रभारियों को रक्षित केन्द्र भेजा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरी थाना प्रभारी नीलू उईके एवं धूमा थाना प्रभारी रंजीत धुर्वे को रक्षित केन्द्र सिवनी में पदस्थ किया गया है। कोतवाली में पदस्थ रवि अवस्थी को धूमा भेजा गया है जबकि बरघाट में अपनी सेवाएं दे रहे नंद किशोर धुर्वे को अरी थाना प्रभारी बनाया गया है।