बीस लाख रूपये की लागत से होगा मुंडारा में विकास

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोक निर्माण विभाग बैनगंगा के उद्गम को पर्यटन स्थल बनाने के लिये कार्ययोजना तैयार कर रहा है।

लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैनगंगा के उद्गम स्थल में विकास के लिये बीस लाख रूपये की राशि स्वीकृत है। जिसमें से 13.62 लाख रूपये से बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जायेगा। शेष राशि से आठ चैंजिंग रूम, महिला प्रसाधन दो बनाए जायेंगे।

जिले की जीवनरेखा का है उद्गम : जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुंडारा जिले की जीवन रेखा का उद्गम स्थल है। यहां पर निर्मित कुंड गंदगी से अटे पड़े हैं। इसके साथ ही महिलाओं के लिये किसी तरह के इंतजाम नहीं हैं। इस स्थान पर सावन और दूसरे त्यौहारों में मेले का आयोजन किया जाता है। जिससे ग्राम पंचायत को अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होता है।

यह स्थान पेंच नेशनल टाईगर रिज़र्व और कान्हा टाईगर रिज़र्व के रास्ते में पड़ता है। यदि इस स्थान को विकसित किया जाता है तो न सिर्फ स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि जिला भी प्रदेश के पर्यटन नक्शे में अच्छी तरह से उभर सकेगा।