सटोरिये को दबोचा आरक्षक ने

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। कान्हीवाड़ा थाना में पदस्थ एक आरक्षक ने सट्टा लिख रहे शख्स को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्हीवाड़ा थाना में पदस्थ आरक्षक अंकित चौरसिया को जानकारी मिली थी कि ग्राम छुई के पीपल चौक निवासी सल्लू उर्फ रमजान पिता अकबर के द्वारा सट्टा लिखा जा रहा है। अंकित चौरसिया तत्काल बताये गये मौके पर पहुँचे जहाँ सट्टा लिख रहे सल्लू को अपनी गिरफ्त में लिया और फिर अपने साथ थाना ले आये। आरोपी के पास से पुलिस के द्वारा कार्बन, डॉट पेन और सट्टा पट्टी के साथ ही साथ 190 रूपये की जप्ति बनायी गयी है।