बोध सिंह भगत को मिला ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह

(ब्यूरो कार्यालय)

बालाघाट (साई)। 17वीं लोकसभा के निर्वाचन के लिये बालाघाट लोकसभा क्षेत्र क्रमाँक 15 से 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गये हैं।

नाम वापिसी के अंतिम दिन शुक्रवार 12 अप्रैल को दोपहर 03 बजे तक एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया। नाम वापिसी के बाद शेष बचे 23 प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर दीपक आर्य द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। 12 अप्रैल को नाम वापिसी के अंतिम दिन प्रत्याशी मनोरमा नागेश्वर ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद शेष बचे 23 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के कंकर मुंजारे को हाथी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अली एम.आर. खान को बाल व हंसिया, भारतीय जनता पार्टी के ढाल सिंह बिसेन को कमल, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के मधु भगत को हाथ, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभिषेक बिल्होरे को चाबी, बहुजन मुक्ति पार्टी के करण सिंह नगपुरे को चारपाई, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जेसिंग टेकाम को आरी, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के मुकेश बंसोड़ को कोट, प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया के युवराज सिंह बैस को बांसुरी, भारत प्रभात पार्टी के राजन मसीह को लूडो, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राजेन्द्र बाबू ढोके को फलों की टोकरी, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के सतीश तिवारी को गैस सिलेण्डर, मध्य प्रदेश जन विकास पार्टी के सत्य प्रकाश शुल्के को प्रेशर कुकर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

निर्दलीय किशोर समरीते को कप – प्लेट, जीएलजी टांडेकर को काँच का गिलास, नारायण बंजारे को नारियल फल, निर्दलीय प्रीतम लाल बोरीकर को एयर कण्डीशनर, बोध सिंह भगत को ऑटो रिक्शा, मकबूल शाह रहमान को टेलीविजन, मनीषा वैद्य को झूला, मिरश्याम लिल्हारे को ट्रैक्टर चलाता किसान, राकेश कुमार को ड्रिल मशीन और रूप लाल कुतराहे को तरबूज चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

17 लाख 65 हजार 442 मतदाता 29 को करेंगे मतदान : लोकसभा चुनाव के लिये नामाँकन वापिसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। इसी के साथ सभी प्रत्याशियों ने अपना – अपना चुनाव प्रचार भी आरंभ कर दिया है। बालाघाट एवं सिवनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 2275 मतदान केन्द्रों पर 29 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा।

बालाघाट जिले के 1637 मतदान केन्द्रों की मतगणना 23 मई को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बालाघाट में होगी। 29 अप्रैल को विधान सभा क्षेत्र बैहर के 301 मतदान केन्द, विधान सभा क्षेत्र लांजी के 283 मतदान केन्द्र और विधान सभा क्षेत्र परसवाड़ा के 294 मतदान केन्द्र पर सुबह 07 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान कराया जायेगा।

विधान सभा क्षेत्र बालाघाट के 274 मतदान केन्द्र, विधान सभा क्षेत्र वारासिवनी के 237 मतदान केन्द्र, विधान सभा क्षेत्र कटंगी के 248 मतदान केन्द, विधान सभा क्षेत्र बरघाट के 305 मतदान केन्द्र और विधान सभा क्षेत्र सिवनी के 333 मतदान केन्द्र में सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जायेगा। बालाघाट सिवनी लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 65 हजार 442 मतदाता है। इसमें पुरूष 08 लाख 83 हजार 637 और महिला मतदाताओं की संख्या 08 लाख 81 हाजर 796 है। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 09 है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.