शालाओं में अवकाश के मामले में आया नया मोड़

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। कलेक्टर छवि भारद्वाज ने शुक्रवार को एक बयान दिया था कि वे गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल से सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर रहीं हैं परंतु शनिवार को बात बदल गयी। पता चला कि कलेक्टर को इस तरह के आदेश देने का अधिकार ही नहीं है।

मामला जब भोपाल तक पहुँचा तो वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर आपत्ति उठायी। इसके बाद जबलपुर जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कलेक्टर छवि भारद्वाज ने पहले अपने बयान में अवकाश संबंधी आदेश जारी करने की बात कही थी, लेकिन आदेश जारी नहीं किया था। आला अफसरों ने यह निर्देश जारी कर दिये हैं कि जिला स्तर पर अवकाश घोषित करने के आदेश नहीं दिये जा सकते। इसलिये सभी स्कूल अपने नियमित समय पर ही लगेंगे और कोई अवकाश नहीं होगा।

दरअसल, यह सारा मामला कलेक्टर छवि भारद्वाज को प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण हुआ। सर्दियों या बारिश के मौसम में कलेक्टरों को अधिकार दिया गया है कि वो स्थानीय स्तर पर कुछ दिनों का अवकाश घोषित कर सकते हैं परंतु गर्मी की छुट्टी शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार होती हैं, इस मामले में कलेक्टर दखल नहीं दे सकते हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.