बटुकों का होगा उपनयन संस्कार

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। गीता परिवार सिवनी द्वारा 16 वेदपाठी बटुकों का उपनयन संस्कार पंडित जानकी वल्लभ मिश्रा के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा रोड पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के समीप स्थित निजि लॉन में कराया जायेगा।

प्रातः 07 बजे वैदिक विधि विधान अनुसार संपन्न कराया जायेगा। गीता परिवार द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार उपनयन संस्कार की प्रारंभिक विधि शनिवार 13 अप्रैल से प्रारंभ की जा चुकी है। रविवार 14 अप्रैल को प्रातः 07 बजे से बटुकों के उपनयन संस्कार की विधि वेदपाठी ब्राह्मणों के आचार्यत्व में संपन्न करायी जायेगी जो दोपहर 01 बजे तक चलेगी।

तत्पश्चात भोजन प्रसादी का कार्यक्रम संपन्न होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार वेद अध्ययनरत शिष्यों का उपनयन संस्कार समय पर गीता परिवार द्वारा संपन्न कराया जाता है। ब्राह्मण बालकों को पं.जानकी वल्लभ मिश्रा द्वारा वेदपाठ की शिक्षा और कर्मकाण्ड की शिक्षा नियमित पिछले तीन दशकों से निरंतर करायी जा रही है। उसी क्रम में वेद अध्ययन कर रहे शिष्यों का उपनयन का महत्वपूर्ण संस्कार संपन्न कराया जा रहा है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.