शोभा यात्रा की सफलता पर खुराना ने दी बधाई

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म उत्सव के अवसर पर शनिवार 13 अप्रैल को सिवनी नगर में संपन्न हुई भव्य शोभा यात्रा के लिये जिला काँग्रेस अध्यक्ष राज कुमार खुराना ने श्रीराम मंदिर समिति शक्रवारी एवं नगर की विभिन्न धार्मिक समितियों को सफल आयोजन की बघाई दी है।

जिला काँग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा है कि इसके साथ ही साथ वे लोग भी बधाई के पात्र है जिन्होंने नगर के विभिन्न चौक – चौराहों में शोभा यात्रा में शामिल, धर्म प्रेमियों का स्वागत कर उन्हें फलाहार नाश्ता, पानी, शरबत का वितरण किया। श्री खुराना ने उपस्थित समस्त राम भक्तों, जिला प्रशासन एवं जिन्होंने रामनवमीं के भव्य आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया उन सभी का आभार व्यक्त किया है।