(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नव निर्मित गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा (पंजाबी गुरुद्वारा) में श्री गुरुग्रंथ साहिब का पाठ साहिब प्रारंभ हो गया है।
गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के प्रधान रघुवीर सिंह बेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य कार्यक्रम प्रकाशोत्सव रविवार 14 अप्रैल को होगा। इस उपलक्ष्य में सुबह बड़ा मिशन स्कूल के पीछे से प्रभात फेरी निकाली गयी। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए नव नव निर्मित गुरुद्वारा पहुँची। इसमें श्री गुरुगं्रथ साहिब की सवारी कर नव निर्मित गुरुद्वारा में विराजमान किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद अखण्ड पाठ साहिब का शुभारंभ किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के प्रधान रघुवीर सिंह बेदी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 14 अप्रैल को सुबह 09 बजे श्री गुरुगं्रथ साहिब के अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति होगी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद 10 बजे कीर्तन दीवान सजेगा। दोपहर 12 बजे गुरुजी के अटूट लंगर होगा। श्री गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने समस्त नागरिकों ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.