महावीर जयंति पर होंगे त्रिदिवसीय आयोजन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर में भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी की जन्म जयंति का त्रिदिवसीय आयोजन विभिन्न कार्यक्रम के मध्य मनाया जायेगा।

कार्यक्रम की श्रृंखला में रविवार 14 अप्रैल को निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर स्मृति धर्मशाला बारापत्थर में प्रातः 08 बजे से शाम 07 बजे तक रखा गया है। महावीर जयंति समारोह के संयोजक निर्मल बाझल व श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के सचिव सुबोध बाझल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 16 अप्रैल को प्रातः साढ़े 07 बजे भगवान महावीर के दिव्य संदेश व अहिंसात्मक संदेश देने वाहन रैली निकाली जायेगी जो बड़े जैन मंदिर से प्रारंभ होकर गणेश चौक, बरघाट नाका, काली चौक, श्रीराम मंदिर, शुक्रवारी, नेहरू रोड, दुर्गा चौक, मठ मंदिर, छिंदवाड़ा चौक, नगर पालिका, बस स्टैण्ड, बड़ा पोस्ट ऑफिस, भैरोगंज, कलेक्टर बंग्ला, पेट्रोल पंप चौक, लूघरवाड़ा जैन मंदिर, पॉलीटेक्निक कॉलेज, एस.पी.बंग्ला, सिंधिया चौक, बड़ा मिशन के सामने से होते हुए जैन मंदिर पहुँचेगी।

उन्होंने बताया कि रात्रि 08 बजे श्री दिगंबर जैन धर्मशाला सिवनी के नव निर्मित संयम भवन सभा कक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बुधवार 17 अप्रैल को महावीर जयंति पर प्रातः साढ़े 06 बजे सामूहिक प्रभात फेरी बड़े जैन मंदिर से प्रारंभ होकर छोटा मिशन, ज्ञानी चौक, जिला स्कूल, श्रीराम मंदिर, शुक्रवारी होते हुए वापिस जैन मंदिर के सामने संपन्न होगी। दोपहर 03 बजे रजत रथ पर भगवान महावीर स्वामी की शोभा यात्रा बड़े जैन मंदिर से निकाली जायेगी जो नेहरू रोड, बुधवारी बाजार, शंकर मढ़िया, नगर पालिका, बस स्टैण्ड, छोटा मिशन होते हुए वापिस बड़े जैन मंदिर पहुँचेगी। शाम 07 बजे संयम भवन सभाकक्ष में अहिंसा सम्मेलन एवं 08 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.