(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। श्री पिपलेश्वर हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकाली जायेगी।
मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य गगन विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार 19 अप्रैल को सुबह 05 बजे प्रातः कालीन श्रृंगार, साढ़े पाँच बजे सुंदर काण्ड का पाठ, साढ़े 07 बजे प्रातः कालीन आरती, साढ़े 11 बजे प्रभु का अभिषेक एवं पूजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद दोपहर 02 बजे हवन पूजन के साथ आरती शाम 04 बजे विशाल शोभा यात्रा, शाम 06 बजे सायं कालीन श्रृंगार के उपरांत सवा छः बजे सायं कालीन भव्य आरती तत्पश्चात शाम 07 बजे महा प्रसाद को वितरित किया जायेगा।
श्री पिपलेश्वर हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन के प्रबंध समिति के सदस्यों ने सभी जिले वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मंदिर प्रांगण में पहुँचकर पुण्य लाभ अर्जित करें एवं आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम को भव्य रूप दें।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.