सिद्ध पीठ बड़ा बगीचा वाले हनुमान मंदिर में होगा विशाल भण्डारा
(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। नगर छपारा मंे प्रतिष्ठित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंति पर अनेक आयोजन किये जायेंगे।
ज्ञातव्य है कि इस मंदिर को बड़ा बगीचा वाले दादा के नाम से जाना पहचाना जाता है एवं यहाँ छपारा नगर सहित आसपास क्षेत्र के लोग इस पावन स्थल पर आत्मिक श्रद्धा आस्था रखते हैं। इस सिद्ध क्षेत्र में हनुमानजी का चमत्कारी वर्चस्व बताया गया है। इसके साथ ही बताया जाता है कि सच्ची श्रृद्धा भक्ति से जो भी भक्त बब्बा के दरबार में जो भी मन्नत करता है उस भक्त की मनोकामना त्वरित पूर्ण होती है।
हनुमान सेवा समिति ने हनुमान जयंति पर्व शुक्रवार 19 अप्रैल को मनाये जाने के लिये हनुमान मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है जिसमें गुरूवार 18 अप्रैल की सुबह से अखण्ड रामायाण का पाठ प्रारंभ हो गया है। शुक्रवार 19 अप्रैल की सुबह हनुमान मंदिर मे अभिषेक, विधि – विधान से पूजन अर्चन हनुमानजी का कीर्तन हवन होगा। आयोजन समिति ने बताया कि इसके बाद दोपहर 02 बजे से महा प्रसाद वितरण व विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.