25 को दिघोरी आएंगे कमल नाथ

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बालाघाट लोकसभा के काँग्रेस प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ 25 अप्रैल को सिवनी विधान सभा के अंतर्गत ब्लाक बंडोल में बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के काँग्रेस प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में पूर्वान्ह 11.30 बजे ग्राम दिघोरी प्राथमिक शाला ग्राउंड में विशाल आम सभा को सम्बोधित करेगे।

जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना, जिला काँग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष द्वय मो. असलम खान, नरेश मरावी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मोहनसिंह चंदेल, जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष आनंद पंजवानी, जिला महिला काँग्रेस, अध्यक्ष श्रीमती कविता कहार, जिला भा.रा.छात्र संगठन अध्यक्ष प्रवेश बाबू भालोटिया सहित सभी काँग्रेसजनों ने इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.