विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक का अयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें उन्होंने विद्युत कटौती एवं मरम्मत कार्यों जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में कहीं भी बिना उचित कारणों के विद्युत कटौती न हो यह सुनिश्चित किया जाये, जिसके लिये आवश्यक मरम्मत कार्य विभाग समय सीमा में सुनिश्चित करवाये। जिले में कहीं भी विद्युत कटौती की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित सब स्टेशन द्वारा उसे व्यवस्थित तरीके से रिकार्ड रखते हुए आवश्यक कार्यवाही तत्काल की जायेे तथा शिकायतकर्ता को समाधान होने के उपरांत जानकारी उपलब्ध करायी जायेे।
उन्होने मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि जिले के सभी फीडर एवं सबस्टेशन की कटौती संबंधी माहवार रैकिंग बनायी जाये ताकि कटौती के कारण का पता लगाया जा सके तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जा सके।