आचार संहिता जारी, गायब हैं प्राचार्य!

 

 

जिला कलेक्टर के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहे प्राचार्य

(संतोष बर्मन)

सिवनी (साई)। आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद बिना अनुमति अवकाश पर जाने के प्रतिबंध के आदेश को धता बताते हुए घंसौर में हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य बिना अनुमति अवकाश पर हैं।

आदिवासी बाहुल्य घंसौर तहसील के गोरखपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य राजेश सोनी के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा जारी आदेश को धता बताते हुए बिना अनुमति के ही अवकाश पर जाने का साहस जुटा लिया गया है। उनके द्वारा 16 अप्रैल से अवकाश लिया गया है।

बताया जाता है कि राजेश सोनी के द्वारा न तो जिला निर्वाचन अधिकारी और न ही उप निर्वाचन अधिकारी से अवकाश के संबंध में किसी तरह की अनुमति ली गयी है।

मैंने किसी भी तरह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. मेरे द्वारा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में अपना छूट्टी के लिये आवेदन दिया गया था. अब स्वीकृति मिली या नहीं इसकी जानकारी मुझे नहीं है.

राजेश सोनी, प्राचार्य,

शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल,

गोरखपुर, घंसौर.

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.