एंटोमोलॉजिस्ट ने लैब रेकॉर्ड में खामियां देख लगायी फटकार
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। स्वास्थ विभाग के संचालनालय में पदस्थ एंटोमोलॉजिस्ट सत्येंन्द्र पाण्डे ने गत दिवस जिला अस्पताल सहित जिले भरे के अधिकांश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, पैथॉलॉजी लैब का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज के लैब में रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं होने व अन्य खामियां पाये जाने पर संबंधितों को फटकार लगायी गयी। इसके साथ ही 15 दिन के अंदर रिकॉर्ड दुरुस्त करने के निर्देश उनके द्वारा दिये गये। इससे पहले उन्होंने जिला चिकित्सालय में भर्त्ती मरीजों का उपचार किस प्रकार से चल रहा है, वार्डों की स्थिति कैसी हैं इसके लिये मेल, फीमेल मेडिकल, बच्चा वार्ड व पैथॉलॉजी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान वार्ड इंचार्ज, स्टाफ नर्स को निर्देशित किया गया की खून की कमी एवं पीलिया के भर्त्ती मरीजों की रक्त पट्टी अनिवार्य रूप से बनायी जाये, ताकि मलेरिया की जाँच की जा सके। पैथॉलॉजी में डेंगू एवं चिकन गुनिया की जाँच मशीन का भी निरीक्षण किया गया एवं रिकॉर्ड की जाँच की गयी, रिकॉर्ड संधारण सही पाया गया।
जाँच अधिकारी के द्वारा मच्छरदानी वितरीत ग्रामों का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें सीएचसी गोपालगंज के ग्राम बघराज, कुरई के ग्राम बटामा एवं बरघाट के ग्राम आमागढ़ में वितरीत की गयी मच्छरदानी के रिकॉर्ड देखे गये एवं आशा कार्यकर्त्ता को फालोअप के लिये एवं रिकॉर्ड अद्यतन रखने के लिये निर्देशित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज, कुरई एवं बरघाट की लैब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में लैब टेक्नीशियन को समस्त रिकॉर्ड पूर्ण करने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भारत सरकार की टीम निरीक्षण के लिये आ सकती है। इसके लिये जो भी रिकॉर्ड अधूरे हैं, उन्हें 15 दिन के अंदर दुरुस्त किया जाये।
इसके पश्चात जिला स्तर पर अधिकारी द्वारा मलेरिया निरीक्षक एवं एमटीएस की संयुक्त बैठक ली जाकर मच्छरदानी का नियमित उपयोग एवं फॉलोअप करना, मलेरिया पॉजीटिव ग्रामों में दौरा कार्यक्रम बनाकर ग्राम में सतत निगरानी रखने के लिये निर्देश दिये गये। अंत में सत्येन्द्र पाण्डे द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ.के.सी. मेश्राम के साथ बैठक कर भ्रमण के दौरान की गयी कार्यवाही से अवगत कराया गया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव मौजूद रहीं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.