चार पहिया वाहन की टक्कर से 01 घायल

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय से छिंदवाड़ा जाने वाले मार्ग पर महज 15 किलो मीटर दूर स्थित लखनवाड़ा थाना के ग्राम फुलारा के समीप तेज रफ्तार चौपहिया वाहन द्वारा बाईक को टक्कर मार देने के कारण बाईक पर सवार राजमिस्त्री घायल हो गया।

दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम मरझोर निवासी हेमराज (50) पिता तिरोड़ी लाल नायक पेशे से राज मिस्त्री हैं। वे बुधवार 24 अप्रैल को सुबह बाईक पर सवार होकर काम करने के लिये ग्राम कातलबोड़ी जाने के लिये अपने घर से निकले थे। बताया जाता है कि उसी सफर के दौरान ग्राम फुलारा के समीप उनकी बाईक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की इस टक्कर के कारण बाईक सवार हेमराज घायल हो गये। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्त्ती कराया गया है।