साध्वी प्रज्ञा सिंह पर जीतू पटवारी ने कसा तंज

 

 

 

 

मैं इसलिए भी तेरे फ़न की क़द्र करता हूँ

(बयूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह पर तंज कसते हुए एक शेर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है: मैं इसलिए भी तेरे फ़न की क़द्र करता हूँ, तू झूठ बोल के आंसू निकाल लेता है,। बता दें कि बीते रोज उमा भारती और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का मिलाप हुआ। इस मिलन पर साध्वी प्रज्ञा सिंह के आंसु निकल आए थे।

इससे पहले जीतू पटवारी ने दोनों साध्वियों का यह फोटो शेयर करते हुए लिखा था: दो राजनीतिक साध्वियों का विलाप ..। संत समाज को सकारात्मकता देता है, जीवन को खुशी-खुशी जीने की दिशा देता है। दो राजनीतिक साध्वियों का राजनीतिक लालसा के लिए विलाप, भोपाल की जनता तय करें..।

तेरा तुझको अर्पण: प्रज्ञा सिंह

जीतू पटवारी के तंज पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ने सिर्फ इतना जवाब दिया तेरा तुझको अर्पणबता दें कि उमा भारती ने लगातार 2 दिन तक साध्वी प्रज्ञा सिंह पर तंज कसे और फिर तीसरे दिन दोनों का मिलाप हो गया। बताना जरूरी नहीं कि यह मिलन आरएसएस के इशारे पर हुआ है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.