देखकर पुलिस वालों के भी उड़े होश
मामला फ्लोरिडा के पश्चिमी तट पर शार्लेट काउंटी का है जहां एक महिला अपनी पैंट की जेब में कुछ छिपाकर ले जा रही थी। इस महिला ने अपनी योगा पैट की जेब में कुछ ऐसी चीज़ें छिपा रखी थी जिन्हे देखकर पुलिसवाले भी दंग रह गए। पुलिस ने महिला को चैकिंग के लिए रोका था और उसी दौरान ये हैरान कर देने वाला मामला सामने आया।
मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक जब महिला को पुलिस कर्मियों ने चैकिंग के लिए रोका तो उन्हे उसकी योगा पेंट की जेब से एक फुट लंबा मगरमच्छ मिला जिसे महिला ने छिपाकर रखा था। यही नहीं पुलिस को महिला की कार से भी 43 छोटे कछुए बरामद हुए जिन्हे देखकर वे हैरान रह गए। पुलिस ने महिला से इस बारे में पूछताछ कर जानकारी पता लगाने की कोशिश की। महिला ने बताया कि उसके पास कुछ और तो नहीं है।
इस महिला को गिरफ्तार किया गया है या छोड़ दिया गया है इस बारे में अभी कोई साफ जानकारी नहीं है लेकिन इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। महिला के पास से ज़ब्त किए गए मगरमच्छ और 43 कछुओं को पुलिस ने फ्लोरिडा के मछली और वन्यजीव प्राधिकरण को सौंप दिया है।
(साई फीचर्स)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.