एसटीएफ ने पकड़े चार हथियार तस्कर

 

 

 

 

184 राउंड कारतूस और एक रिवाल्वर बरामद

(ब्यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। एसटीएफ इंदौर ने गुजरात के चार अवैध हथियार सौदागरों को हिरासत में लिया है। इनके पास से .32 एमएम रिवाल्वर के 184 कारतूस और 6 राउंड का एक रिवाल्वर बरामद किया है।

एसएटीएफ को मुख‍बिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार जीजे 36 एफ 7779 में चार लोग अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर इंदौर से उज्जैन के रास्ते में कार को रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया।

पकड़े गए तस्करों के नाम वीरेंद्र सिंह पिता नट्टू भाई जडेजा(35), वीरेंद्र सिंह पिता चंदूभाई कानगल(26), हार्दिक पिता प्रवीण भाई प्रजापति(25), गिरीराज सिंह पिता कनूबा सिंह जडेजा(22) शामिल हैं। यह सभी मोरवी गुजरात के रहने वाले हैं। चारों आरोपियों के खिलाफ थाना एसटीएफ भोपाल में आर्म्स एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी ने अवैध कारतूस की खेप खरीदना कबूल किया है। इनमें वीरेंद्र सिंह जडेजा का आपराधिक इतिहास होना बताया गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.