काली मंदिर में 76 कलश व 4 खप्पर स्थापित

दशहरा के दिन होगा विशाल भंडारा

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। श्री अनंत विभूषित माता महाकाली मंदिर भैरोगंज में शारदीय नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

मंदिर के पुजारी पंडित हरिराम शास्त्री ने बताया कि माता महाकाली मंदिर में सिवनी जिले के अलावा पड़ोसी जिले के भक्तों द्वारा भी मनोकामना ज्योति कलश रखे गए हैं। यहां प्रतिदिन दोपहर को महिलाओं द्वारा भजन मंडली की जा रही है। माता महाकाली मंदिर में इस वर्ष श्रद्धालु द्वारा 76 कलश व 4 खप्पर रखें है।

मंदिर समिति ने बताया कि 2 अक्टूबर रविवार सप्तमी तिथि पर रात्रि 12:00 बजे से मां कालरात्रि का विशेष पूजन अर्चन किया जाएगा तत्पश्चात भक्तों की बैठक लगेगी। 3 अक्टूबर दुर्गाअष्टमी तिथि पर शाम 4:00 बजे से हवन पूजन प्रारंभ होगा, 4  अक्टूबर नवमी तिथि पर सुबह 9:00 बजे से कलश व जवारे की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 5 अक्टूबर (विजयदशमी) दशहरा को शाम 6 बजे से विशाल भंडारा प्रारंभ होगा।