कर रहे थे अवैध वसूली, एसपी ने किया निलंबित!

(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी पुलिस में कसावट दिखाई देने लगी है। जिला पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के द्वारा जिले में नेशनल हाईवे पर अवैध वसूली करने के मामले में आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लखनादौन मार्ग पर वाहनों की रफ्तार रोकने व चालानी कार्रवाई के लिए लगाया गया था। यातायात विभाग के पुलिस कर्मी ओवर लोडिंग वाहनों को रोक कर अवैध वसूली कर रहे थे।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब यह बात जिला पुलिस अधीक्षक को पता चली उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध वसूली करते पाए यातायात के दो अधिकारी मुकेश डेहरिया, गौरव मर्सकोले व चार आरक्षक धर्मचंद, राजा पवार, रामता, युवराज नागेश्वर को निलंबित किया है। इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.