गर्मी से बचना हो तो अपनायें ये उपाय

गर्मी का मौसम शुरूआत से ही अपने तल्ख तेवर दिखा रहा है। अप्रैल माह में तापमान 41 डिग्री पार कर चुका है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मई में तापमान और बढ़ सकता है। ऐसी भीषण गर्मी में एक ओर जहाँ पानी के स्त्रोत सूख रहे हैं वहीं लोगों में तरह तरह की बीमारियां पनपना आरंभ हो गयीं हैं। ऐसे में डॉक्टर के चक्कर काटने की बजाय यदि कुछ सावधानियां रखी जायें या घरेलू उपाय अपनाये जायें तो गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

क्यों बीमार होते हैं गर्मियों में : गर्मियों में बीमार का आम कारण है खुले शरीर या नंगे पांव धूप में बार बार निकलना। तेज गर्मी में खाली पेट घर से निकलना और पानी नहीं पीना। कूलर या एसी की ठण्डी हवा से भी सीधे धूप में जाने से बीमारी की संभावना होती है। गर्मियों में हमारा खानपान सेहत पर बुरा असर डालता है। खासतौर पर तेज मिर्चमसाले का खाना या बहुत ज्यादा शराबचायसिगरेट का सेवन भी स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। गर्मियों में सिंथेटिक या टाईट कपड़े पहनने से भी स्किन प्रॉब्लम होती है।

ऐसे बचें तेज गर्मी के असर से : जब भी घर से निकलेंकुछ खा कर और पानी पी कर ही निकलंे। खाली पेट घर से निकलना नुकसान दायक हो सकता है। गर्मी में ज्यादा भारी खाना या बासा भोजन नहीं करना चाहिये क्योंकि गर्मी में शरीर की जठराग्नि मंद रहती हैइसलिये वह भारी खाना पूरी तरह पचा नहीं पाती और जरुरत से ज्यादा खाने या भारी खाना खाने से उल्टीदस्त की शिकायत हो सकती है।

मौसम बदलने के साथ ही कपड़ों में पसंद भी बदलें। सूती और हल्के रंग के कपड़े पहनना चाहिये। चेहरा और सिर रूमाल या साफे से ढंक कर निकलना चाहिये। प्याज का सेवन तथा जेब में प्याज रखना चाहिये। घर की बनी ठण्डी चीजों का सेवन करना चाहिये। कोशिश करें कि बाजार के प्रिजर्वेटिव फूड और शीतल पेय की कम से कम जरूरत पड़े।

आम (केरी) का पनाखसचन्दन गुलाब फालसा और संतरे का शरबतठण्डाई सत्तूदही की लस्सीगुलकंद का सेवन करने से बीमारियां कोसों दूर रहेंगी। इनके अलावा लौकीककड़ीखीरातोरेपालकपुदीनानींबूतरबूज खाने से भी शरीर में पानी की पूर्ति होती है साथ ही एनर्जी बनी रहती है। दिन में कम से कम दो से तीन लीटर ठण्डा पानी पीना चाहिये। कोशिश करें पानी फ्रिज की बजाय मटके का हो। शीतकारीशीतली तथा चन्द्र भेदन प्राणायाम एवं शवासन का अभ्यास कीजिये ये शरीर में शीतलता का संचार करते हैं।

(साई फीचर्स)

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.