(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सी.व्ही.रमन वार्ड में पुसिल अधीक्षक निवास के पीछे बनवाया गया बगीचा, अनदेखी के चलते अब उपयोगी नहीं रह गया है।
लगभग डेढ़ दो दशक पहले उमर दराज लोगों के विश्राम और बच्चों के मनोरंजन हेतु पालिका ने इस बाग का निर्माण किया था लेकिन अब वह लोगों के लिये खुला शौचालय बनकर रह गया है। इस बाग में बच्चों के मनोरंजन हेतु लगाये गये झूले गायब हो रहे हैं, उसका मुख्यद्वार भी क्षतिग्रस्त हो गया है। कुल मिलाकर पालिका के द्वारा बनवाया गया यह बगीचा देख-रेख के अभाव में अब बर्बादी की कगार पर है।
बताया जाता है कि इस बगीचे में दिन भर प्रेमी युगलों की आवाजाही बनी रहती है, जिसके चलते आये दिन विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। वहीं शाम ढलते ही सुनसान और उजाड़ पड़े इस बगीचे में मयजदों की महफिलें भी जमने लगती हैं।
![](https://samacharagency.com/wp-content/uploads/2024/12/sai-small.png)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.